नेशनल डेस्क। बहसूमा के गांव बटावली निवासी सोनू (38) ने पत्नी के मायके से नही आने पर बुधवार सुबह फांसी पर लटक गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम भिजवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि सोनू पुत्र हरिराम शराब पीने का आदी हो गया था। उसकी शादी बागपत के गांव पाबला निवासी युवती से करीब 11 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो पुत्र हैं। बताया गया कि दीपावली के दिन नशेड़ी सोनू में पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। भैया दूज पर आए भाई ने बहन के शरीर पर चोट के निशान देखे तो वह उसे अपने साथ ले गया। बताया गया कि तब से वह दिन-रात शराब पी रहा था। पत्नी को मायके से आने के लिए फोन करता था तो उसने कहा कि शराब नहीं पीएगा और मारपीट नहीं करेगा, तो वह आएगी। बताया गया है कि शराबी सोनू अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था।
बुधवार सुबह सोनू ने छत की कुंडी में रस्सी के फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।