रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी बारीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे धान कटाई मशीन में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। अपने खेत में धान की कटाई के लिए गया था। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
क्षेत्र के बरैनी बारीपुर गांव निवासी 18 वर्षीय अमरजीत पुत्र रामधारी दोपहर अपने खेत में धान काटने की मशीन (सुरुकनी) लेकर गया था। मशीन को एक हार्सपावर के मोटर के सहारे पट्टा लगाकर जोड़ दिया। उसके बाद मशीन चलाने के लिए मोटर के तार को खेत के पास लगे बिजली के पोल में जोड़ दिया। जैसे ही युवक मशीन को चालू करने के लिए हाथ लगाया। तभी मशीन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रुप से झुलस गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन व आस-पास के लोग पहुंच गए। परिजनों ने झुलसे युवक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले आए और पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिए। मृतक अमरजीत पांच बहन व दो भाइयों में छठवें नंबर पर था।