रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
प्रयागराज। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व
में गठित टीम द्वारा मंगलवार को मोहम्मद सैफ अली की शिकायत पर प्रयागराज के करैली स्थित हयात हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। हयात हास्पिटल अपंजीकृत हास्पिटल था, जबकि वहां पर प्रसव कराने हेतु दो महिलाओं को एडमिट किया गया था।
महिलाओं को अन्यत्र शिफ्ट कराकर उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया। बाद में टीम द्वारा अनुराधा ओमेन सेंटर का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक के रूप में पंजीकृत कराकर हास्पिटल के रूप में संचालित करने के कारण उनके ओ०टी०, पैथोलॉजी तथा चिकित्सक के चैम्बर को सील कर दिया गया । टीम द्वारा फातिमा मेमोरियल हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 8 मरीज एडमिट थे, किन्तु उनके देखभाल हेतु कोई कुशल चिकित्सक न होने के कारण, मौके पर बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबन्धन ठीक न होने के कारण तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अग्नि शमन का अनापत्ति प्रमाण-पत्र न दिखा पाने के कारण नोटिस निर्गत किया गया । किन्तु संतोषजनक जवाब यदि नहीं मिला तो फातिमा मेमोरियल का पंजीकरण निलम्बित कर दिया जायेगा । अन्त में टीम द्वारा डा० प्रमीला कुमारी के घर का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने कहा कि करैली क्षेत्र का आगामी दौरा भी किया जायेगा ।