नेशनल डेस्क। कंडेरा गांव के रहने वाले सीआईएसएफ के एसआई की लाइसेंसी राइफल से बेटे ने हर्ष फायरिंग कर दी। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर फंस गया। पुलिस ने लाइसेंसी राइफल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ बड़ौत विजय चौधरी ने बताया कि जांच में पता चला कि फायरिंग वाली राइफल कंडेरा गांव के सीआईएसएफ के एसआई नीरज की है। उसके बेटे विजय ने फायरिंग कर दी थी। कंडेरा जिवानी मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास से विजय को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।