नेशनल डेस्क। शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल के गांव मधेना निवासी रईस अली (30) और उनके 12 वर्षीय भांजे की मौत हो गई। दोनों बरात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग के लिए सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत करा दिया।
मेहनत मजदूरी करने वाले रईस अली की रिश्तेदारी कांट के जमौर गांव में है। वह सोमवार को अपने भतीजे की बरात में शामिल होने भांजे अल्ताफ के साथ आए थे। दोपहर करीब दो बजे बराती जमौर से अल्हागंज के कोयला गांव जाने को निकले थे। मामा-भांजे बाइक से जा रहे थे।
ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा
गन्ना सेंटर के बाद ओवरटेक करने के फेर में रोडवेज बस की चपेट में उनकी बाइक आ गई। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस बीच लोगों ने मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर थाने के सामने जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।