नेशनल डेस्क। चिनहट इलाके से तीन से लापता युवक गोलू रावत का शव रविवार को इंदिरा नहर में उतराता मिला। एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि चिनहट के लौलाई कांशीराम कॉलोनी में मजदूर गोलू परिवार के साथ रहते थे। तीन दिन पहले परिजनों ने गुमशुदगी चिनहट थाने में दर्ज कराई थी। रविवार दोपहर उनका शव इंदिरा नहर में उतराता मिला। पुलिस का कहना है कि गोलू को मिर्गी की बीमारी थी। आशंका है कि उसे मिर्गी का दौरा आया और वह नहर में गिर गए। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।