नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार की हत्या और पत्रकारों को निर्वस्त्र करके पीटना मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।
सपा मुखिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। इसमें लिखा कि एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों को महीना बांधना, पत्रकारों पर एफआइआर कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना, भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।
एक वीडियो भी किया पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा कि मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा। इसके साथ बी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें कुछ लोग एक युवक को निर्वस्त्र करके पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो हमारपुर जिले का बताया जा रहा है। अखिलेश यादव के पोस्ट करने के बाद लोग इस पर कमेंट करके अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
फतेहपुर में ANI के पत्रकार की हत्या को बताया अंधेरनगरी
इससे दो दिन पहले सपा मुखिया ने फतेहपुर जिले में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में एक्स पर पोस्ट करके सरकार को घेरा था। लिखा था कि उप्र में अतिभ्रष्ट शासन के चिराग के नीचे भ्रष्ट प्रशासन का अंधेरा नहीं, अंधेरगर्दी है। फतेहपुर में ANI के एक पत्रकार की चाकू-गोली मारकर की गई ‘हत्या’, यूपी को भाजपा के शासनकाल में अंधेरनगरी बनाने में एक और काले अध्याय के रूप में जुड़ गई है।