प्रयागराज में पर्यटकों के लिए बनेगी टैंट सिटी, स्लीपिंग पॉड होंगे तैयार, चलेंगी अंतरराज्यीय बसें
प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 के लिए प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी तैयार हो रही है। साथ ही टेंट सिटी परिसर में स्लीपिंग पॉड भी बनाने पर मंथन हो रहा है। प्रयागराज जंक्शन की तरह 400 स्लीपिंग पॉड बनाने पर पर्यटन विभाग विचार कर रहा है। मेला के दौरान स्लीपिंग पॉड का संचालन ट्रिपल पी मॉडल पर होगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि परेड में परंपरागत टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। दो हजार की टेंट सिटी में अभी तक 1600 की बुकिंग हो चुकी है।
400 स्लीपिंग पॉड निर्मण के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है। स्लीपिंग पॉड बनाने के लिए एजेंसियों के प्रस्ताव भी आए हैं। झूसी में प्रस्तावित टेंट सिटी में भी स्लीपिंग पॉड बनाने की योजना है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के अनुसार स्लीपिंग पॉड आधुनिक सुविधाओं वाला कैप्शूल है। पॉड में यात्री के आराम से सोने के साथ ही अपने आवश्यक कार्यों को भी पूरा करने की सुविधाएं होंगी। पूरी तरह वातानुकूलित इन पॉड में चार्जिंग और पेयजल की सुविधा भी रहेगी।
श्रद्धालुओं के लिए अंतरराज्यीय बसों का किया जाएगा संचालन
महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज के साथ-साथ उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के प्रमुख शहरों से भी सीधी बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। दो महीने तक चलने वाले मेले के लिए प्रयागराज अंतरराज्यीय बसों के संचालन का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल (हरियाणा), हल्द्वानी, हरिद्वार (उत्तराखंड), अलवर, जयपुर, भरतपुर (राजस्थान) सहित दिल्ली और चंडीगढ़ से भी प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू होंगी। इसके अलावा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से भी बसें चलने की संभावना है।
दूसरे राज्यों से आने वाली बसों के परमिट की प्रक्रिया शासन स्तर पर तेजी से चल रही है। इन तैयारियों को लेकर रविवार को यूपी रोडवेज के एएमडी रामसिंह वर्मा ने क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आने वाली बसें प्रयागराज के लिए संचालित होंगी। महाकुम्भ के लिए आठ अस्थायी बस स्टेशन तैयार किए हैं।