प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के समहन गांव में एक युवक का शव मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मंदीप यादव (22) पुत्र बनवारी यादव निवासी टकटैया थाना करछना के रूप में हुई।
मंदीप के पिता बनवारी यादव मुंबई में रोजगार के सिलसिले में रहते हैं। मंदीप दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह 30 अक्टूबर को घर से घूमने के लिए निकला था और नहीं लौटा। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला था।
शुक्रवार को क्रिकेट खेल रहे युवकों ने झाड़ियों में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मंदीप की जेब में आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। परिवार के लोगों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मंदीप की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।