नेशनल डेस्क। हाथरस के रत्नगर्भा कॉलोनी में रहने वाले 9वीं कक्षा के छात्र आदित्य की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके पेट में घड़ी के सेल, ब्लेड के टुकड़े और 54 अन्य वस्तुएं मिली हैं। यह मामला चिकित्सकों को भी हैरान कर गया है।
आदित्य के पिता संचेत शर्मा ने बताया कि उनके बेटे को पेट में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हुई थी। अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि उसके पेट में 56 वस्तुएं हैं। नोएडा और दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के बाद भी आदित्य की मौत हो गई।
मृतक के पिता ने बताया कि आदित्य की हार्टबीट 280 बीपीएम तक पहुंच गई थी, जो सामान्य से बहुत अधिक है। चिकित्सकों ने कहा कि आदित्य के गले में कोई घाव नहीं था, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
आदित्य की मौत से मोहल्ले में शोक का माहौल है। लोगों ने दिवाली पर घरों पर सजावट नहीं की। आदित्य राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में कक्षा नौ में पढ़ता था।