नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिवाली के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जिसमें माता-पिता और उनके दो बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में दो बेटियां अनाथ हो गईं।
हादसा बदायूं के थाना मुजरिया के पास हुआ। एक टेंपो में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कृष्णपाल, उसकी पत्नी कुसुम, पुत्र कार्तिक और पुत्री सीनू शामिल हैं।
दो बेटियां प्रज्ञा (13) और भूरी (10) अब अनाथ हो गईं। उनकी दादी जगदेवी अब उनकी देखभाल करेंगी।