नेशनल डेस्क। यूपी के भदोही में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या हो गई है। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेरकर कार रुकवाई ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली मारने से पहले बदमाशों ने मोबाइल पर प्रिंसिपल को किसी की फोटो भी दिखाई। इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है यह अभी तक साफ नहीं है। मौके पर हालात का जायजा लेने के साथ ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर तालाब के पास यह वारदात हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल 55 वर्षीय योगेन्द्र बहादुर सिंह सोमवार की सुबह अपनी कार से कॉलेज जा रहे। कार ड्राइवर चला रहा था। रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार रोककर प्रिंसिपल पर गोलियां बरसाईं। उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रिंसिपल को एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह भी जवानों के साथ पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सबसे पहले हत्या के कारणों का पता लगा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अमीलोरी गांव निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में ढाई दशक से तैनात थे। इसी साल एक जुलाई को उन्हें प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी मिली थी। रोज की तरह सुबह ड्राइवर के साथ वह कार से कॉलेज के लिए घर से निकले। घर से कुछ दूर बसावनपुर गांव पहुंचने पर तालाब के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार रोकी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने प्रिंसिपल को किसी का फोटो मोबाइल पर दिखाया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने दनादन उन्हें गोलियों से भून डाला। कई गोलियां उनके सीने और पेट में लगी। उसके बाद बदमाश वहां से भागने लगे। ड्राइवर के अनुसार उसने उनका पीछा करने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने कार के पहिए में गोली मार दी। ड्राइवर कार समेत प्रिंसिपल को लेकर शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।