उत्तर प्रदेश। संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई। एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुदकुशी की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दिलशाद ने अपनी पत्नी परवीन की चाकू मारकर हत्या की और फिर खुद के गले पर चाकू से वार कर जान देने का प्रयास किया। दोनों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां परवीन की मौत हो गई।
मृतका के मायके वालों ने बताया कि आरोपी आए दिन विवाद करता था और इसी विवाद में उसने चाकू मारकर हत्या की। मृतका अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है, जिनमें से सबसे छोटा बेटा मात्र ढाई महीने का है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी का उपचार कराया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।