नेशनल डेस्क। हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव चंद्रावल नदी किनारे मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था।
मृतक की पहचान सीरजध्वज सिंह उर्फ घमंडी (24) पुत्र स्व. महावीर सिंह निवासी किसवाही के रूप में हुई है। बुधवार सुबह साढ़े छह बजे युवक का शव नदी किनारे मिला। परिजनों ने बताया कि युवक शराब पीने की लत से ग्रस्त था।
सिसोलर थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।