नेशनल डेस्क। हमीरपुर जिले में हमीरपुर-कालपी मार्ग पर रात नौ बजे नो इंट्री खुलने पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों में पीडब्ल्यूडी के लिपिक जय प्रकाश सविता (52) और उनके दो पुत्र आयुष (13) व अथर्व (12) शामिल हैं।
हादसा तब हुआ जब जय प्रकाश अपने दो पुत्रों के साथ बाइक से धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बाजार निकले थे। रात करीब 9.10 बजे जैसे ही वह शहर के अमन शहीद तिराहे पर पीडब्ल्यूडी के पास पहुंचे, तभी कुरारा की ओर जा रहे तेज रफ्तार खाली डंपर ने पिता-पुत्रों को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही आयुष और अथर्व की दर्दनाक मौत हो गई। घायल पिता को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवारीजन जिला अस्पताल पहुंच गए। धनतेरस पूजा की तैयारी कर रही पत्नी बाला देवी बदहदास होकर चीखने लगीं। रोते-रोते बोलती रहीं, एक झटके में मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया। वह बार-बार यही कह रही थीं कि अब मैं किसके लिए जिऊंगी।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने परिवारीजनों की मदद के लिए पीडब्लूडी और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस घटना को लेकर मोहल्ले वासियों में आक्रोश है, और उन्होंने नो इंट्री के बाद तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।