नेशनल डेस्क। वाराणसी में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में अपने साथियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी हुई और आंदोलन को धार मिली। अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।
गाजियाबाद में जमीन के मामले में सुनवाई के दौरान जज से कहासुनी हुई और जज कमरे में चले गए, लेकिन अधिवक्ता नहीं हटे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और कुर्सियां फेंकी, जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए। इस मामले में जिला जज की शिकायत हाईकोर्ट से की गई है और जज के ट्रांसफर की मांग की है।
वाराणसी के अधिवक्ताओं ने कहा कि वे अपने साथियों के साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वकीलों के खिलाफ हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।