नेशनल डेस्क। शाहजहांपुर के बरेली मोड़ के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। ब्रेकर पर बाइक उछलने से महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी गोद में मासूम बेटी थी, जो घायल हुई है।
हादसे में मृत महिला की पहचान 36 वर्षीय गुड्डी देवी के रूप में हुई है। वह अपने देवर के साथ दवा लेने जा रही थीं। गुड्डी की गोद में ढाई साल की बेटी काव्या थी।
हादसे के समय बाइक चला रहे गुड्डी के देवर ने बताया कि ब्रेकर पर बाइक उछल जाने से गुड्डी देवी सड़क पर गिर गईं। उन्हें गंभीर चोटें आईं और देर शाम इलाज के लिए बरेली ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
मासूम बेटी काव्या को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।