नेशनल डेस्क। बिजनौर जिले के मंडावर थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा रामजी वाला छकड़ा के निकट तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हुआ।
मृतकों की पहचान शमीर (60) और उनके पुत्र शारिक (18) के रूप में हुई है। शमीर की पत्नी शमीमा की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के समय तीनों बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के लक्सर में दवा लेने जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और आरोपी वाहन की पहचान की जाएगी। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।