नेशनल डेस्क। जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना भूमि विवाद को लेकर हुई है, जिसमें उसके पट्टीदार ने ही घटना को अंजाम दिया है।
*ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन*
अनुराग राज कॉलेज में इंटर का छात्र था और एक कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।
*पुलिस जांच में जुटी*
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। डीएम डॉ. दिनेशचंद्र और एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और घटना की जांच के लिए आदेश दिए हैं। एसपी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर किशोर की हत्या की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।