नेशनल डेस्क। यूपी सरकार ने 1781 पुलिसकर्मियों को दीपावली से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। डीजीपी मुख्यालय ने हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत इन पुलिसकर्मियों को सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नत किया है। डीआईजी स्थापना अखिलेश कुमार चौरसिया ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
उधर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के ठीक पहले प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट काट दिया है। फूलपुर से शिववरन पासी के स्थान पर जितेंद्र ठाकुर को अब टिकट दिया है। वहीं बसपा ने विधानसभा उपचुनाव में जातीय समीकरण के हिसाब से उम्मीदवारों पर दांव लगाने की रणनीति बनाई है।