नेशनल डेस्क। अलीगढ़ में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने किया। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग की गई है। साथ ही, पूरे उत्तर प्रदेश में कलम बंद हड़ताल रखने का प्रस्ताव रखा गया है।