नेशनल डेस्क। बरेली के कैंट थाना के गांव क्यारा में एक अजीबोगरीब घटना घटी। एक युवक ने खेत में निकले नाग को मार दिया, लेकिन इसके एक घंटे बाद ही नागिन ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोविंदा कश्यप (32) नामक युवक ने नाग को लाठी से मार दिया था, लेकिन जब वह दोबारा खेत पर गया तो नागिन ने उसे डस लिया। नागिन का विष इतना घातक था कि युवक की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि नागिन ने युवक को डंसने के बाद खेत में ओझल हो गई। युवक को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना ने सभी को हिला दिया है और लोगों में दहशत है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।