नेशनल डेस्क। मंगलवार की आधी रात को बैरिया-छपरा के बीच चांददियर पुलिस चौकी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस 18वीं बटालियन के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें 30 जवान घायल हो गए। बस में फंसे जवानों की चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस चौकी पर तैनात जवान दौड़कर पहुंचे और उन्होंने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला।
घायलों को उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराकर सोनबरसा सीएचसी भेजवाया गया, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। वहां से चार घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।