नेशनल डेस्क। नवाबगंज में डीआईजी बंगले के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एचबीटीयू के कुछ छात्रों ने अपने साथी छात्र उदय दीक्षित को लोहे की बक्कल से पीट दिया। इस हमले में उदय के सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं हैं।
उदय के पिता दीपक कुमार दीक्षित ने बताया कि उनका बेटा बीटेक प्लास्टिक इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का छात्र है और उसकी कुछ छात्रों के साथ रंजिश चली आ रही थी। दरअसल, उदय ने पिछले साल मास बंक की कॉल आन में हिस्सा नहीं लिया था, जिससे आरोपी छात्र नाराज थे।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।