उन्नाव। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में गाजियाबाद के एक पिता और उनके दो पुत्रों की मौत हो गई।
हादसा मटरिया गांव के सामने हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। घटना में घायल तीनों को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर तीनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान संजय कुमार सिंह (50), उनके पुत्र गौरव कुमार (35) और सौरभ (30) के रूप में हुई है। वे स्कॉर्पियो से गया बिहार जा रहे थे। संजय कुमार सिंह गाजियाबाद शहर के वार्ड नंबर 11 गली नंबर 521 राहुल विहार के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो में 8.60 लाख नगदी, दो सोने की अंगूठी, एक घड़ी और कई गिफ्ट मिले हैं। परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।
कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि लखनऊ में तीनों की मौत हो गई है। शेष कार्रवाई लखनऊ में हो रही है। घटना के समय स्कॉर्पियो की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है।