फिरोजाबाद। टूंडला में घर की वसीयत को लेकर परिवार की एक महिला ने सोमवार को तहसील प्रांगण में जमकर हंगामा किया। उसने पति व ननद पर न सिर्फ लात घूंसे चलाए, उन्हें चप्पलों से जमकर पीटा। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। बमुश्किल उन्हें शांत कराया गया। सोमवार दोपहर तीन बजे एक युवती अपने भाई और भतीजे के साथ तहसील पहुंची। उनके पहुंचने के कुछ समय बाद ही वहां दो अन्य महिलाएं एक अन्य बुजुर्ग के साथ पहुंच गईं। दोनों पक्षों का आमना सामना होते हुए वहां का दृश्य बदल गया। बुजुर्ग के साथ आई महिलाएं युवती व उसके भाई को देख आग बबूला हो गईं। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए युवती और उसके भाई के साथ पिटाई शुरू कर दी। मारपीट भी ऐसी कि चप्पलों से बुरी तरह पीटा। हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कराया। इस बीच युवती ने एसडीएम को बताया कि मारपीट करने वाली उनकी भाभियां हैं। उसकी मां ने मरने से पूर्व भगवती नगर स्थित घर की वसीयत उसके नाम कर दी थी। एक भाई की मौत हो चुकी है तथा दूसरा भाई उसके साथ आगरा रहता है। घर को लेकर भाभियों ने आपत्ति डाली थी, जिस पर उन्हें बयान देने के लिए तहसील बुलाया गया था। तभी उसकी भाभियां भी मायका पक्ष के साथ पहुंच गईं और उन्होंने यह घटना कर दी। एसडीएम ने मारपीट करने वाले पक्ष को थाने भिजवा दिया है।