प्रयागराज। सधन गंज गांव के समीप सोमवार देर रात्रि अपने साथी को सोरांव चौराहे पर छोड़कर घर वापस जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने घायल को सोरांव के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के बुआपुर गांव निवासी अनुज कुमार पटेल (16) अपने दोस्त अंकित कुमार को बाइक पर लेकर एकीकृत परीक्षा के लिए सोरांव चौराहे पर छोड़ने आया था। वापस घर लौट के दौरान एक दूसरा दोस्त दीपक कुमार बाइक पर बैठा था। सोरांव के सधन गंज बाजार पहुंचे थे कि पल्सर सवार से जोरदार टक्कर हो गई। अनुज कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोस्त दीपक कुमार घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी अनुज के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपक कुमार का इलाज चल रहा है।
अनुज कुमार के चाचा दीपक पटेल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अनुज पटेल तीन बहनों में इकलौता भाई था। अनुज की मौत से परिवार का कुलदीपक बुझ गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अनुज का अंतिम संस्कार किया है। अनुज की मौत से पूरे गांव में मातम फैल गया है।