संभल। जिले के जुनावई क्षेत्र के गांव मिठनपुर में एक दुखद घटना में लगुन समारोह में डीजे के बॉक्स गिरने से छह वर्षीय कृष्णा की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य बच्चे भी घायल हुए हैं।
शनिवार रात को चंद्रकेश के घर में लगुन का कार्यक्रम चल रहा था। बच्चे डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे, तभी अचानक डीजे के कुछ बॉक्स नीचे आ गिरे। इस हादसे में कृष्णा (6), अमित (8), विकास (10), और प्रदीप (3) घायल हुए।
घायलों में से कृष्णा और अमित को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां कृष्णा की मौत हो गई। अमित की हालत गंभीर बताई जा रही है। विकास और प्रदीप को गांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।