प्रयागराज। मांडा ब्लॉक के धरांव गजपति गांव में आयोजित रामलीला में शनिवार रात सीता हरण और जटायु मरण का मंचन हुआ। इस दृश्य में सूपर्णखा की व्याकुलता और जटायु की वीरता ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
रामलीला के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रियांशु बिंद (राम), राहुल (सीता), प्रदीप कुमार (लक्ष्मण), रामसजीवन (सूपर्णखा), और राजेश कुमार (रावण) ने अपनी भूमिकाओं में जान डाल दी। गंगामणि, रामसुंदर, बबुंदर, विनोद कुमार, अजय कुमार, अरविंद कुमार, संतोष, और कमला प्रजापति ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस आयोजन ने दर्शकों को रामलीला की भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्ता का अनुभव कराया।