प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के धराव गजपति गांव में शुक्रवार की रात रामलीला का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर केवट मिलन और नककटैया की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंचन के दौरान प्रभु श्रीराम नदी पार कराने वाले केवट को माता सीता की अंगूठी भेंट करनी चाही। केवट ने अंगूठी वापस कर श्रीराम से जीवन-मृत्यु रूपी भवसागर से पार उतारने का वरदान मांग लिया। इसके बाद पंचवटी में निवास के दौरान सीता पर हमलावर हुई सूर्पनखा राक्षसी का लक्ष्मण ने नाक-कान काट लिया।
रामलीला में प्रियांशु बिंद ने श्रीराम की, राहुल ने सीता की, प्रदीप कुमार ने लक्ष्मण की, रामसजीवन राव ने सूर्पनखा की, राजेश कुमार ने रावण की भूमिका निभाई। इसके अलावा गंगामणि, रामसुन्दर, विनोद कुमार, अजय कुमार, अरविंद कुमार, संतोष, कमला प्रजापति ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को मोहित किया।
इसके अलावा, बादपुर गांव की रामलीला में मेघनाथ, कुंभकरण, अहिरावण वध की लीला का मनोरम मंचन किया गया। जिसमें सचिन सिंह ने श्रीराम, अभिषेक ने लक्ष्मण, मौजी सिंह ने रावण, सुरेंद्र सिंह ने अंगद, जीत सिंह ने मेघनाथ, जितेंद्र सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई। जटाशंकर सिंह, रमाशंकर सिंह, दिलीप सिंह ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया।
रामलीला के मंचन को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं और कलाकारों के अभिनय की सराहना की।