प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के धराव गजपति गांव में आयोजित रामलीला में सोमवार को नारद मोह और राम जन्म की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम के जन्म के जयकारे से पंडाल गूंज उठा।
मंचन के दौरान नारद ऋषि ने कामदेव पर विजय प्राप्त की और उन्हें घमंड हो गया। श्री हरि ने माया नगर का निर्माण कर नारद ऋषि का घमंड चुर्ण किया। गुरु वशिष्ठ के निर्देश पर राजा दशरथ ने यज्ञ का अनुष्ठान किया और तीन रानियों से चार पुत्र राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन का जन्म हुआ। अयोध्या में भगवान राम के जन्म लेते ही पूरा रामलीला पांडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।
कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला में केवला प्रसाद बिन्द, राधेश्याम बिन्द, विनोद कुमार, राम सुंदर, अजय कुमार, अरविंद कुमार, आयुष कुमार, आकाश राजन, सत्यय नारायण, रामनारायण, गंगामणि, कमाल प्रजापति और राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।
दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की खूब प्रशंसा की और रामलीला के आयोजन की सराहना की। लोगों ने कहा, “रामलीला के कलाकारों ने अपने अभिनय से हमें भगवान राम की कहानी को नए सिरे से देखने का अवसर दिया।”
रामलीला के आयोजकों ने कहा, “हमें खुशी है कि लोगों ने हमारे प्रयासों की सराहना की। हमारा उद्देश्य लोगों को भगवान राम की शिक्षाओं से अवगत कराना है।”
रामलीला के आयोजन से लोगों को भगवान राम की शिक्षाओं को याद दिलाने का अवसर मिला और समुदाय में एकता और सद्भावना का संचार हुआ।