प्रयागराज। मांडा ब्लॉक के महेवा कला गांव में आयोजित 109वें वर्ष की रामलीला मंचन में बुधवार की रात भगवान श्रीराम की माता शबरी से मुलाकात से लेकर लंका दहन तक का मनोरम दृश्य पेश किया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रामलीला में भगवान श्रीराम ने माता शबरी के आश्रम में जूठे बेर खाकर उनकी भक्ति की सराहना की। इसके बाद शबरी ने पंपापुर पहुंचकर सुग्रीव से मित्रता करने की युक्ति दी। भगवान श्रीराम ने पंपापुर स्थित ऋषिमुख पर्वत पर सुग्रीव से मित्रता की और वानरपति बालि का वध कर सुग्रीव को पम्पापुर का राजपाठ दिलवाया।
इसके बाद पवन सुत हनुमान, रीछपति जामवंत, युवराज अंगद ने माता सीता की खोज में निकलकर समुद्र के किनारे पहुंचकर गीधराज सम्पाती से भेंट की। गीधराज ने उन्हें सौ योजन का समुद्र लांघकर लंका पहुंचने की सलाह दी। जामवंत ने हनुमान को उनकी विस्मृत हुई वीरता को जागृत किया और समुद्र लांघने का निवेदन किया।
समुद्र लांघने के दौरान हनुमान ने सुरसा, लंकिनी, निश्चरी पर विजय प्राप्त की। लंका पहुंचने पर उन्होंने विभीषण से भेंट कर माता सीता के पास जाने का मार्ग पूछा। अशोक वाटिका पहुंचे हनुमान जी ने माता सीता का कुशलक्षेम पूछने के बाद भूखा होने व फल खाने की इच्छा प्रगट की। माता की अनुमति लेकर अशोक वाटिका को उजाड़ने लगे। वाटिका की रक्षा में पहुंचे निश्चरों सहित युवराज अक्षय कुमार का उन्होंने वध कर दिया।
ब्रह्मफांस का प्रयोग कर मेघनाथ ने हनुमान को बांध लिया और लंकाधीश्वर रावण के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। रावण ने हनुमान जी के पूछ में आग लगा दी, उसी आग से हनुमान जी ने पूरा लंका को जला कर राख कर दिया। लंका में चारों तरफ हाहाकार मच गया और पूरा पंडाल पवन सुत हनुमान के जयकरे से गूंज उठा।
रामलीला में राम भूमिका सुंदरम पांडेय ने निभाई, जबकि हनुमान का किरदार संदीप मिश्र ने निभाया, इसी तरह लक्ष्मण छोटू शर्मा, सीता अंकित शर्मा, अंगद सार्थक श्रीवास्तव, सुग्रीव अनुज, बाली अरुण, विभीषण देवी प्रसाद वैश्य, रावण अश्वनी श्रीवास्तव, सुरसा आशीष श्रीवास्तव, जामवंत गुलाबचंद पांडेय, मेघनाथ सोनू शर्मा, तारा व मंदोदरी मनोज वर्मा के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।
प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार की रात्रि लक्ष्मण शक्ति व शुक्रवार की रात्रि चारों फाटक की लड़ाई में मेघनाथ व अहिरावण वध की रामलीला मंचन की जाएगी। शनिवार को दशहरा मैदान में मेला व रावण वध की रामलीला का मंचन किया जाएगा।