प्रतापगढ़। रघुनाथपुर गांव में एक वृद्ध की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। मृतक बाबूलाल (72) अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते थे और रात में छप्पर में सोए थे। सुबह परिजन उन्हें जगाने गए तो उनकी लाश खून से लथपथ मिली।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, अंतू एसओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिवार ने बताया कि उन्हें पड़ोसी बृजेश से जमीन विवाद चल रहा था और सप्ताहभर पूर्व दोनों के बीच मारपीट हुई थी। इस मामले में बाबूलाल ने बृजेश सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अंतू थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर, गले और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले हैं। अंतू एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि वृद्ध को सोते समय चारपाई सहित हत्यारे उठा ले गए और खेत में मारने के बाद पुनः चारपाई पर लिटा दिया। क्योंकि मृतक के शरीर पर चोट, खून के साथ मिट्टी भी लगी है।
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।