रवि गुप्ता, चीफ एडिटर
नेशनल डेस्क। छठ महापर्व पर प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालय तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी की अवकाश तालिका में सात नवंबर को छठ का अवकाश घोषित है।
लिहाजा सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने भी डीएम की अवकाश तालिका के हवाले से कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों के बंद होने का आदेश जारी किया है।