प्रयागराज: झूंसी-सहसों मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहाँ एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार आभूषण कारोबारी ओमप्रकाश सोनी (48) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी
ओमप्रकाश सोनी झूंसी के रामलीला पार्क के पास रहते थे और उनकी झूंसी की न्यायनगर कॉलोनी में आभूषण की दुकान थी। वह सोमवार सुबह स्कूटी से सहसों दवा लेने गए थे और दोपहर में वापस लौट रहे थे, तभी पटेलनगर गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
हादसे के बाद
टक्कर लगने पर ओमप्रकाश स्कूटी समेत आगे चल रही पिकअप से जा टकराए। इसके बाद डंपर ने उन्हें रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में शोक की लहर
आभूषण कारोबारी की मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पत्नी नीलम सोनी बेसुध होकर गिर पड़ीं। छोटे बेटे यश सोनी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने ओमप्रकाश के बड़े बेटे पीयूष को फोन पर सूचना दी थी। पीयूष दिल्ली से बीटेक कर रहा है।