प्रयागराज : शंकरगढ़ में एक 17 वर्षीय किशोरी को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना 11 अक्तूबर की रात ढाई बजे के करीब हुई। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि पांच युवकों ने उसकी बेटी को कार में खींच ले जाकर दरिंदगी की।
पीड़िता की मां के अनुसार, वह मेले में दुकान लगाने गई थी, जबकि उसकी बेटी और ममेरी बहन घर में थीं। रात में ममेरी बहन ने फोन कर मां को जल्द घर आने को कहा। जब मां घर पहुंची, तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला शनि आया था और दरवाजा खोलने को कहा था।
पीड़िता की ममेरी बहन ने बताया कि शनि ने पीड़िता के भाई का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया और फिर उसे कार में खींच ले गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी शनि को हिरासत में लिया है, लेकिन अन्य आरोपी फरार हैं।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन छेड़छाड़ की तहरीर पर दस्तखत करा लिया, जबकि उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने अस्पताल में अपने साथ छेड़छाड़ होने की बात बताई है।
इस मामले में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है। नामजद एक अन्य की तलाश की जा रही है। मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज कराए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।