प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा बाजार में दशहरे के मेले में पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने के विरोध में स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। लोगों का कहना है कि मेले में आए लोगों के साथ अभद्रता और वाहनों की जब्ती की गई, जिससे मेले में अव्यवस्था फैल गई।
बीते रविवार की रात को दशहरे के मेले का आयोजन हुआ था, जिसमें दूरदराज से आए दुकानदारों और क्षेत्र की जनता मेले का आनंद ले रहे थे। मेले की व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था, लेकिन कर्मा पुलिस ने मेले में आए लोगों के साथ अभद्रता की और देर रात 2 बजे के करीब नो एन्ट्री में खड़े वाहनों को छोड़ दिया गया।
इससे रोड की पटरियों में लगी दुकानों को परेशानी का सामना करना पड़ा और डीजे से सजी चौकियों के वाहनों को पुलिस बल ने कर्मा चौकी ले जाने लगे, जिसका विरोध किया गया तो वाहनों के चालकों को मारा पीटा गया।
दशहरे मेले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अव्यवस्थाओं और मारपीट से नाराज होकर भारी संख्या में व्यापारियों और स्थानीय लोगों द्वारा घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा पुलिस चौकी का घेराव किया गया। नारेबाजी करते हुए कर्मा चौकी करछना गौहनिया मार्ग पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
कर्मा बाजार के लोगों की मांग है कि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर आएं और कर्मा चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए न्याय करें।