प्रयागराज: जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास में दशहरा पर्व पर राम कथा मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चार सदनों अरावली, निलगिरी, शिवालिक और उदयगिरि के प्रतिभाशाली बालक और बालिकाओं ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राम कथा के विभिन्न प्रसंगों को मंच पर सजीव करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अरावली सदन ने केवट प्रसंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि निलगिरी सदन ने सीता हरण का प्रसंग, शिवालिक सदन ने रावण वध और भरत मिलाप प्रसंग का मंचन और उदयगिरि सदन ने प्रस्तुत किया।
बालिका वर्गों में सबसे अच्छा प्रसंग लक्ष्मण मूर्छा का रहा, जिसे वरिष्ठ बालिका ए सदन ने अत्यंत सुंदरता से प्रस्तुत किया। वरिष्ठ बालिका द्वितीय सदन ने लव-कुश प्रसंग को जीवंत कर दिया, जबकि कनिष्ठ बालिका वर्ग ने राम वन गमन का आदर्श प्रस्तुत किया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं और स्टाफ ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों की प्रतिभा को सलाम किया।
इस कार्यक्रम में अंशिका, दिव्या, आरती निष्ठा, शैलजा, सुनिधि, मनस्वी, सुहानी, अनामिका, हर्षिका, अदिति पलक, सृष्टि, आस्था, आंचल, संध्या, आयुषी, आयुषवर्धन आदि ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन डॉक्टर अरविंद चौधरी ने किया, जबकि वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर डीके त्रिपाठी ने आयोजन की सफलता के लिए अध्यापकों और मंचन करने वाले विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।