रवि गुप्ता (चीफ एडिटर)
प्रयागराज। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) में बीएएलएलबी के बाद अब एक वर्षीय एलएलएम कोर्स की पढ़ाई भी होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमानुसार एक वर्षीय एलएलएम (पब्लिक लॉ) नाम से आरपीएनएलयू ने कोर्स को तैयार किया है। यानी यह पाठ्यक्रम महज दो सेमेस्टर का होगा।
इस एक वर्षीय एलएलएम का संचालन शैक्षिक सत्र 2025-26 से होगा। पहली बार दस सीटों के सापेक्ष प्रवेश विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट-पीजी) के जरिए लिया जाएगा।
भारत के अन्य नेशनल लॉ विश्वविद्यालयों जैसे दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु में एक वर्षीय एलएलएम कोर्स का संचालन हो रहा है। इसके लिए विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विधि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलएम की फीस का विवरण भी जारी कर दिया है। एक साल का यह कोर्स करने के लिए अलग-अलग मदों में 2.29 लाख रुपये देने होंगे। 12 हजार रुपये प्रवेश शुल्क और ट्यूशन फीस 1.40 लाख रुपये निर्धारित की गई है। तीस हजार रुपये प्रति सेमेस्टर अतिरिक्त शुल्क तय किया गया है, दो सेमेस्टर में 60,000 रुपये इस मद में लिए जाएंगे। सुरक्षा शुल्क के तौर पर 17 हजार रुपये लिया जाएगा, यह फीस बाद में वापस हो जाएगी।