Abhishek mishra
प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने गुरुवार को 26 वर्षीय दिव्यांग अभिषेक मिश्रा की तत्काल सहायता करते हुए उन्हें अन्त्योदय राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। इसके अलावा, उनके परिवार को शौचालय, सोलर लाइट सहित अन्य अनुमन्य सुविधाओं से लाभान्वित कराने के लिए भी निर्देश दिए गए।
अभिषेक मिश्रा, जो आंखों से 100 प्रतिशत दिव्यांग हैं, ने जिलाधिकारी से जनता दर्शन के दौरान अपनी समस्या साझा की थी। उन्होंने बताया कि वह आयुष्मान और अन्त्योदय राशन कार्ड की पात्रता श्रेणी में आते हैं, लेकिन उनका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया था। जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी समस्या का समाधान किया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा कि दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हर समय उपलब्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील रहने और उनके कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस पहल से दिव्यांग अभिषेक मिश्रा को बड़ी राहत मिली है और उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।