रवि गुप्ता,, चीफ एडिटर मानस न्यूज 24
प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां मंगलवार को मुंडेरा मंडी समिति से रवाना होंगी। ऐसे में सुबह छह बजे से मंडी समिति के पास से समस्त प्रकार के रोडवेज बस, सिटी बस एवं भारी वाहन / हल्के वाहन / समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन इत्यादि का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन सुबह चार बजे से रात्रि आठ बजे तक किया जाएगा। शहर की ओर से मंडी समिति मुंडेरा बाजार, धूमनगंज क्षेत्र तथा कानपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा। ये वाहन पानी की टंकी ओवर ब्रिज, जोगीवीर, लूकरगंज, चकिया, राजरूपपुर, झलवा, कटहुला मोड़ से एयरपोर्ट, थाना पिपरी के सामने से होते हुए पुरामुफ्ती से अपने गंत्तव्य की ओर जाएंगे। फतेहपुर एवं कानपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टेशन से लोकसेवा आयोग चौराहा, फाफामऊ, नबाबगंज बाईपास से कोखराज होकर जाएंगी। कानपुर, फतेहपुर से प्रयागराज शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का डायवर्जन कोखराज से होगा, जो कोखराज से नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ होकर शहर आएंगे।
डीजल, पेट्रोल, गैस, के टैंकरों व नो इन्ट्री पास शुदा समस्त प्रकार के वाहनों/ट्रको का आवागमन मंगलवार सुबह चार बजे से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तक आवागमन शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। समस्त प्रकार की डीजल, पेट्रोल, गैस, कैरोसीन, के टैंकरों का आवागमन इण्डियन आयल प्लांट झलवा, कटहुला मोड से एयरपोर्ट होते हुए थाना पिपरी के सामने से होते हुए पुरामुफ्ती के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। यातायात पुलिस ने आम लोगों को इसका पालन करना होगा।