प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी बेलगाम हो गए हैं। अफसरों का आदेश भी उनके आगे बौना पड़ गया है। अफसरों द्वारा एक माह पहले किए गए स्थानांतरण आदेश का पालन आज तक नहीं किया गया है।
प्रधान ने आरोप लगाया कि ब्लॉक के अधिकारी भी सफाई कर्मियों को आदेश देने से पहले खौफ खाते हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी के स्थानांतरण आदेश को सफाई कर्मी मानने को तैयार नहीं है, जिससे कई गांवों में सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है।
तिसेन तुलापुर, हाटा, हंडिया, पुरालक्षन और धरांवनारा में सफाई कर्मियों की तैनाती नहीं है, जिससे गांवों की साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सफाई कर्मी अफसरों के आदेश को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं।
तिसेन तुलापुर के प्रधान रविंद्र शुक्ल ने बताया कि सफाई कर्मी की तैनाती कराए जाने के लिए डीपीआरओ से गुहार लगाई। जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने बीते सितंबर माह में साड़ी गांव में तैनात सफाई कर्मी राजेंद्र प्रसाद सिंह का स्थानांतरण तिसेन तुलापुर गांव में करने का आदेश दिया, लेकिन सफाई कर्मी ने आदेश का पालन नहीं किया।
जिसकी शिकायत एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय से की गई। एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मी को दो बार नोटिस भेजकर हिदायत दी, लेकिन सफाई कर्मी के ऊपर कोई असर नहीं हुआ।
इसी तरह हाटा गांव के प्रधान विजय कुमार सिंह ने बताया कि उनका गांव क्षेत्र का प्रमुख बाजार में शुमार है, बावजूद इसके उनके गांव में एक भी सफाई कर्मी की तैनाती नहीं की गई है। बीते दो माह पहले उनके गांव में तैनात रहा सफाई कर्मी ने अफसरों पर दबाव बनाया और सफाई कार्य करने से बचने के लिए खुद का स्थानांतरण धनावल के कपूरे गांव में करवा लिया।
जबकि कपूरे गांव में एक सफाई कर्मी पहले से तैनात है। यह नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि एक राजस्व गांव में एक ही सफाई कर्मी की तैनाती किए जाने का निर्देश है। इसी तरह बसकड़ी गांव में मानक को दरकिनार कर तीन सफाई कर्मी की तैनाती की गई है।
ब्लॉक पर तैनात सफाई कर्मियों के दो तथाकथित नेता वेतन गांवों की साफ-सफाई की लेते हैं और ज्यादातर समय जिला मुख्यालय पर डटे रहते हैं। उनके रसूख के आगे ब्लॉक अधिकारी भी खौफ खाते हैं।
मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने कहा मामले की जांच कराकर दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।