प्रयागराज। लालपुर कोतवाली अंतर्गत पुराने-नए यमुना पुल के बीच स्कार्पियों की टक्कर से बाइक सवार पिता और मासूम पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। मंगलवार को दोनों का शव पोस्टमार्टम हाऊस से लालापुर स्थित पैतृक घर ले आया गया तो कोहराम मच गया।
बता दें कि लालापुर थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी 23 वर्षीय नितिन पुत्र हरिओम दिवाकर और उसके मासूम बेटे आरव और पत्नी गुड़िया एक और अन्य नैनी से रविवार को करमा के बलापुर दशहरा मेला देखने गए थे। लौटते समय पुराने-नए यमुना पुल के बीच स्कार्पियों की टक्कर से तीनों घायल हो गए थे। बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही गई थी। इलाज के दौरान नितिन का भी दम निकल गया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव लालापुर गांव पहुंचा तो परिजनो में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि नितिन ने घूरपुर के एक गांव की लड़की से बीते वर्षों में प्रेम विवाह कर लिया था जिसके बाद से वह नैनी में ही पत्नी के साथ रहता था।