प्रयागराज। सिकंदरा फूलपुर मार्ग पर दो मित्र बाइक से आ रहे थे कि पीछे से आई एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में एक की मौत हो गई और दूसरे का उपचार चल रहा है।
फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत मैलहन गांव के आजाद नगर निवासी कुलदीप अपने साथी अंकित के साथ मंगलवार सुबह बाइक से सिकंदरा की तरफ किसी कार्य से गए हुए थे। दोनों ही जब सिकंदरा-फूलपुर मार्ग के ढोकरी गांव के सामने लगभग 11 बजे पहुंचे थे कि पीछे से आई एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेटे में ले लिया। दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को सीएचसी फूलपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल एसआरएन रेफर कर दिया। वहां कुलदीप की मौत हो गई, जबकि अंकित का उपचार चल रहा है। कुलदीप अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। मां इसरावती का रो-रोकर बुरा हाल है।