रवि गुप्ता, चीफ एडिटर मानस न्यूज 24
नेशनल डेस्क। करछना-कोहडार घाट राजमार्ग पर भडे़वरा बाजार में अनियंत्रित पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से मां की मौके पर मौत हो गई, बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सीएचसी करछना ले जाया गया। जहां पर स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों की ओर से स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
करछना थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द गांव निवासी किसान राम सिंह पटेल के छह पुत्रों में पांचवा पंकज पटेल और चौथा पुत्र शिवराज पटेल (20) वर्ष अपनी माता कमला देवी (56) वर्ष के साथ बाइक से करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव के मजरा तुरकहा गांव में जा रहे थे। तुरकहा गांव निवासी रिश्तेदार नंदलाल पटेल के यहां महिला की मृत्यु हो गई थी और तीनों लोग वहीं जा रहे थे।
भडे़वरा बाजार में बाइक खड़ी करके पंकज पटेल कपड़े की दुकान से कफन खरीद रहे थे। सड़क के किनारे खड़ी माता कमला देवी (56) वर्ष और बेटा शिवराज पटेल 20 वर्ष को कोहड़ार की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। शिवराज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप पर गायें लदी थीं, जिन्हें लेकर चालक करछना की ओर जा रहा था।
हादसे में सड़क के किनारे खड़े अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों ने दौड़ाकर चालक को दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन समेत चालक को थाने ले गई। शिवराज पटेल को करछना में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों की ओर से स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। किसान राम सिंह पटेल के बड़े पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि शिवराज का दायां पैर टूट गया है।
सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि भाई शिवराज पटेल हिनौता गांव के एक निजी विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ता है और रामपुर स्थित एक स्टेडियम से क्रिकेट की भी तैयारी कर रहा है। मां की मृत्यु से व भाई के घायल होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। राम सिंह की ओर से पिकअप चालक के खिलाफ करछना थाने में तहरीर दी गई है।