प्रयागराज। धूमनगंज थानाक्षेत्र में एक किशोर को अगवा किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि उसे हाथ-पैर बांधकर मारापीटा और हाथ-पैर बांधकर गंगा में फेंक दिया गया। मछुआरों की नजर पड़ी तो किशोर को निकालकर पुलिस को सूचना दी। तब किशोर घर पहुंचा। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष नाबालिग हैं। आपसी विवाद का मामला है। जांच की जा रही है।
धूमनगंज में उमरपुर नींवा निवासी शख्स ने तहरीर दी है कि उसके 16 वर्षीय बेटे को छह नवबंर की शाम अबूबकरपुर गली में घात लगाए खड़े कुछ लोग मुंह में गमछा ठूंसकर बाइक से अगवा कर ले गए। आरोपियों ने किशोर का मोबाइल कुंच कर तोड़ दिया। इसके बाद उसे हाथ-पैर बांधकर पीटा और शृंग्वेरपुर के पास गंगा में फेंककर भाग निकले। मछुआरों ने देखा तो किशोर को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। तब सोरांव पुलिस किशोर को लेकर थाने गई। पूछताछ के बाद धूमनगंज पुलिस को सौंप दिया। किशोर के परिजन भी आ गए। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग हैं। दोनों पक्षों के बीच कुछ माह पहले भी मारपीट हुई थी। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।