प्रतापगढ़: के लालगंज कोतवाली के चकौड़िया गांव में शनिवार की रात एक बारात में आए दो युवकों की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे डीजे पर नाचने और गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी इंद्रप्रीत सिंह और सुल्तानपुर के देलियावां मुसाफिरखान निवासी पवनदीप के रूप में हुई है। एक अन्य युवक विशाल गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात एक बारात चकौड़िया गांव में चकौड़िया गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी लीलापुर के तिना गिरधर सहाय के दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार से तय थी। बारात में आए युवक डीजे पर नाचने लगे, लेकिन इसी दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।