पीलीभीत। गांव बोदीभूड़ से 14 अक्तूबर को लापता हुए 15 साल के छात्र शिवम को जीआरपी आगरा की मुस्कान टीम ने दिल्ली के पहाड़गंज स्टेशन से बरामद किया। छात्र को बालगृह में भेज दिया गया, जहां उसने बताया कि पढ़ाई के दबाव के कारण वह घर से भाग गया था।
परिजनों ने पड़ोसी पर अपहरण का शक जताया था और मुकदमा दर्ज कराया था। ग्रामीणों ने गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया था। जीआरपी टीम ने छात्र के परिजन से संपर्क किया और वीडियो कॉल से बातचीत करवाई। छात्र ने बताया कि पड़ोसी ने उसकी मदद की थी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में छात्र को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।