लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को लखनऊ के झलकारीबाई अस्पताल में गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
अजय राय ने कहा कि अपराधी कानून से खेल रहे हैं। जब राजधानी में ही गैंगरेप हो रहा है, तो क्या बच्चियां घरों से भी न निकलेंगी? यह घटना लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई थी, जिसमें तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी और दो की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की निंदा की है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है। अविनाश पांडे भी पीड़िता के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे।