रवि गुप्ता (चीफ एडिटर)
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज की नैनी थाने की पुलिस और एसओजी ने ऑटो से लूटपाट, छिनैती, चोरी करने वाले 7 शातिरों को पकड़ा है। यह बदमाश रेलवे स्टेशन से यात्रियों को ऑटो में बैठा लेते। इसके बाद लूटपाट कर छोड़ देते।
ऑटो में बैग, अटैची आदि भी गायब कर देते थे। अकेले सवारी मिल जाती तो उसे दूर ले जाकर सामान छीन कर निकल भागे थे। इस गिरोह के साथी ड्राइवर-कंडक्टर बने घूमते थे। कई तो सवारी को रूप में ऑटो में सवार हो जाते थे।
कई यात्रियों से लूटपाट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज निकाली तो एक बदमाश पहचान में आ गया। उसके पकड़े जाने पर पूरा गैंग अरेस्ट हो गया। बदमाशों के पास से दो ऑटो मिली है जिससे लूटपाट को अंजाम दिया जाता था। साथ ही 91,500 रुपये, सोने के गहने, बैग आदि बरामद हुए हैं।
पकड़े गए शातिर
पकड़े गए बदमाशों में ताजिम पुत्र मो. अहमद निवासी बुंदावा थाना घूरपुर, एजाज उर्फ रहमान पुत्र जमीलु हक निवासी पुरवाखास थाना औद्योगिक क्षेत्र, घनश्याम भारतीया पुत्र हजारी लाल निवासी ब्येहरा थाना औद्योगिक, विशाल पुत्र लल्लन निवासी कर्मा बाजार थाना घूरपुर, करीम पुत्र अब्दुल हादी निवासी पुरवाखास थाना औद्योगिक, बबलू उर्फ अमानत पुत्र हाजीरजब अली निवासी सारंगापुर थाना घूरपुर, शिवम सोनी पुत्र मुन्ना सोनी निवासी घूरपुर बाजार हैं।